गडरा रोड डकैती में फिल्म स्टाइल से डकैती करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफतार, पुलिस तकनीकी सेवा की अहम भूमिका

ram

– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसा राम बोस और नितेश आर्य उप अधिक्षक माना राम गर्ग के सुप्रविजन में हुआ खुलासा
– मेडिकल लाइन में कर रहे युवकों ने रचा था प्लान
गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती उपखंड गडरा रोड स्थित मेडिकल व्यापारी उत्तमचंद भूतड़ा के घर में पिछले 5 दिन पहले हुई डकैती का राज जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा की अहम भूमिका से आख़िर खूल ही गया पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गडरा रोड में हुई एक व्यापारी उत्तमचंद के घर में डकैती का मामला 72 घंटे में खोल दिया जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बाड़मेर महिला सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बोस ने दो दिन गडरा रोड थाना में कैंप लगाकर डकैती का प्रदाफास करने में भुमिका सफल हुई गडरा रोड थाना अधिकारी छैल सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट हुआ माल बरामद किया। बाड़मेर पुलिस की आ सूचना टीम और तकनीकी टीम की कड़ी मेहनत से पुलिस की कामयाबी हुई बुध वार की रात को एक स्थानीय युवक जो मेडिकल लाइन में मजदूरी करने वाला जिसको कम पैसे मिलने के कारण अन्य उसी लाइन में धंधा करने वाले तीन युवकों से संपर्क कर ज्यादा पैसे के जोर पर एस आराम में जिंदगी गुजारने के सपने को लेकर डकैती की व्यू रचना बना कर उत्तम चंद और उनकी पत्नी कमला और पुत्री माया तथा उसके छोटे पुत्र को हथियार तान कर जान से मारने पर उतारू होकर 40, से 50 तोला सोना और और 1,25 लाख की चांदी की डकैती की गई जिसको बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *