नदबई। पूर्व सांसद रंजीता कोली ने आज अपने निवास पर रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया पूर्व सांसद रंजीता कोली ने अपनी सुरक्षा में तैनात जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पूर्व सांसद रंजीता कोली ने बताया कि सुरक्षा में तैनात जवानों को घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो उन्हें बहन की कमी महसूस ना हो उसको लेकर उन्हें मिठाई खिलाकर राखी बांधी और उन्होंने कहा कि अपनी बहन की तरह वह रात दिन मेरी सुरक्षा में लगे हुए हैं। इससे बड़ा गौरव का पल मेरे लिए कोई नहीं हो सकता। इसलिए सभी जवानों को राखी बांधी। इस दौरान जवानों ने भी पूर्व सांसद कोली को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि हमें घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली लेकिन एक बहन का प्यार और प्रेम रक्षाबंधन पर मिला जिनकी सुरक्षा में हम तैनात हैं उन्होंने हमारे कलाई पर राखी बांधकर हमें बहन का प्यार दिया है।

सभी जवानों को पूर्व सांसद कोली ने बांधी राखी
ram