दौसा। दौसा के पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने नगर परिषद दौसा व नगर पालिका लवाण की विभिन्न आवश्यकताओं व विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए झाबर सिंह खर्रा स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजस्थान सरकार से मुलाकात कर अपना मांगपत्र प्रस्तुत किया। वर्तमान में दौसा नगर परिषद में 55 वार्ड है साथ ही दौसा शहर का विकास तेजी से हो रहा है परंतु विकास कार्यों पर ध्यान नही देने के कारण शहरी क्षेत्र के वार्डवासियों को भौतिक सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।
दौसा शहर में सीवरेज लाइन व ड्रेनेज सिस्टम की अत्यंत आवश्यकता है परन्तु इस ओर विगत वर्षों में कोई ध्यान नही दिया गया। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत लवाण को नगर पालिका में परिवर्तित तो कर दिया लेकिन न तो वहां कार्मिकों के पद स्वीकृत हुए और ना ही बजट सम्बन्धी कोई व्यवस्था हुई नतीजा ये है कि नगर पालिका लवाण स्वयं के विकास को लेकर चिंतित है।
ऐसे में जनसुनवाई के दौरान शहरी क्षेत्र दौसा व लवाण के आमजन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को चिन्हित कर मांगपत्र में समावेशित करते यूडीएच मंत्री को मांगपत्र प्रस्तुत किया। इस पर यूडीएच मन्त्री ने तत्परता दिखाते हुए निदेशक स्वायत्त शासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। यूडीएच मंत्री ने पूर्व विधायक शंकर शर्मा को आश्वस्त किया कि दौसा के विकास कार्यों की स्वीकृति में कोई कमी नही रखी जायेगी।
यूडीएच मंत्री ने बताया कि पूर्व में भी उन्हें दिए गए शंकर शर्मा पूर्व विधायक द्वारा दिये गए मांगपत्र को स्वीकार करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा 40 शहरों का कायाकल्प के अंतर्गत दौसा शहर को भी शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत दौसा शहर की भौतिक सुविधाओं का विकास एवं विस्तार हो सकेगा। इसके अतिरिक्त आगामी परिवर्तित बजट में भी दौसा को प्राथमिकता दी जाएगी।