झुंझुनू ।रविवार को झुंझुनूं शहर में वाटर पूल में करंट लगने से किशोर की मौत हो जाने पर मंगलवार को पूर्व मंत्री, झुंझुनूं से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ओला पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। बच्चे के परिजनो को सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया। बच्चे के पिता इसाक को हिम्मत बंधाई। उन्होंने पीड़ित परिवार से हादसे के कारणों की जानकारी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया सतार इकराम जाकिर रमजान रफिक भाटी अख्तर खींची खादिम हुसैन अली आसिफ बंटी वर्मा महेश समेत कई लोग मौजूद रहें। गौरतलब है कि झुंझुनूं के वार्ड नं. 30 निवासी किशोर मुबारिक की रविवार को वाटर पूल में करंट लगने से मौत हो गई थी।

मृतक मुबारिक के घर पहुंचे पूर्व मंत्री बृजेन्द्र ओला, परिजनों को सांत्वना दी, हर संभव मदद का आश्वासन दिया
ram


