बालोतरा। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव समय पर सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों का गठन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई 2025 समय पर सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिसके तहत प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सौपे गये उत्तरदायित्व का निवर्हन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कार्य कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन शाखा के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम दास बालोतरा होगें। इसी प्रकार मतदान दलों एवं मतगणना दलों का गठन के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बालोतरा होगे। प्रशिक्षण व्यवस्था एवं उपस्थिति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कार्यालय प्रधानाचार्य राजेश नामा तथा हनवंत सोनी होंगे। निर्वाचन लेखा, भुगतान संबंधी समस्त कार्य तथा निर्वाचन व्यय लेखों की जांच का कार्य के लिए जिला कार्यालय के कोषाधिकारी करनाराम एवं कनिष्ठ लेखाकार मुकेश कुमार, अधिकारियों एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के कार्य एवं अवकाश प्रकरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम दास बालोतरा होगें।
उन्होंने बताया कि चुनाव स्टोर के लिए पचपदरा तहसीलदार एवं तहसील कार्यालय स्टाफ, यातायात शाखा के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, मतपत्र मुद्रण, वितरण एवं ग्रीन पेपर सील का वितरण करने के लिए कोषाधिकारी करनाराम एवं वरिष्ठ लेखाकार अनिल राठौड़, रूट चार्ट शाखा के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के नायाब तहसीलदार महेश दवे एवं भू. अ. वीरेन्द्र सिंह, सामान्य शाखा (डाक वितरण व्यवस्था) के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं वरिष्ठ सहायक आकाश किराड़, सांख्यिकी शाखा के लिए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामनिवास कुमावत एवं सांख्यिकी निरीक्षक गुलाब सिंह, पीओएल, रसद व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी होगे।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता की पालना एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम दास, नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं नायब तहसीलदार महेश दवे, मीडिया प्रकोष्ठ के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार, कम्प्यूटर सेल के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, ई.वी.एम., एफ. एल. सी./रेण्डमाईजेशन एवं संबंधित आर. ओ. को आवंटन के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं राजस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक राजकुमार, ई.वी.एम. तैयार करने, वितरण एवं संग्रहण करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं संबंधित तहसीलदार, पंचायत शाखा के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी होगे।
पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों का गठन
ram


