जायल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार महासचिव संगठन ललित तूनवाल ने नगर कांग्रेस कमेटी का गठन करते हुए जायल शहर अध्यक्ष किरण सैनी को राहुल को संगठन महासचिव, दिनेश, मुरली, रोहित, मांगीलाल व रामावतार को उपाध्यक्ष, जुगल किशोर, सुरेश, सुरजाराम, धन्नाराम, सदाम अली को महासचिव, कुलदीप, बाबू खान, रफीक खान, हमीद खान, जतिन, मुकेश, द्वारका प्रसाद, रामरतन, योगेश को सचिव, भरत सैन प्रवक्ता, प्रियंका सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त अध्यक्ष किरण सैनी का पूर्व राज्य मंत्री डॉ मंजू देवी मेघवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।

जायल में नगर कांग्रेस कमेटी का गठन
ram