टोंक। जिले में 27 एवं 28 फरवरी तक आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता प्रतियोगी परीक्षा-2024 के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से आपातकालीन कॉल आने को लेकर सआदत चिकित्सालय में मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। पीएमओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार, 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 9 से दोपहर 12ः30 बजे तक डॉ. संदीप राजोतिया (मोबाईल नंबर 9680603311), नर्सिंग ऑफिसर विकास वैष्णव (मोबाईल नंबर 9636466666) एवं द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 से सायं 5ः30 बजे तक डॉ. संदीप राजोतिया (मोबाईल नंबर 9680603311), नर्सिंग ऑफिसर देवेंद्र सिंह (मोबाईल नंबर 9829754488) को मय एंबूलेंस के नियुक्त किया है। इसी प्रकार शुक्रवार, 28 फरवरी को प्रातः 9 से दोपहर 12ः30 बजे तक डॉ. वसीम अहमद (मोबाईल नंबर 9929777065), नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल बैरवा (मोबाईल नंबर 9782640161) को नियुक्त किया गया है।
रीट प्रतियोगी परीक्षा-2024 को लेकर मेडिकल टीमों का गठन
ram