गंगानगर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान गंगानगर क्षेत्र की 6 विधानसभाओं में अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के निराकरण हेतु जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गंगानगर अध्यक्ष, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ गंगानगर के नोडल अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं।
जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन
ram