जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि उचित मूल्य की दुकानें खोलने पर निर्णय के लिए आवंटन सलाहकार समिति का गठन किया जा रहा है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए कोई प्रस्तााव प्राप्त नहीं हुए हैं एवं ना ही कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवीन उचित मूल्य की दुकान खोलने का प्रस्ताव मिलने पर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
इससे पहले विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में संचालित राशन की दुकानों का स्थानवार एवं संचालन कर्ता का नाम सहित विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश 7 मार्च 2010 एवं 26 दिसम्बर 2019 द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित 500 राशनकार्डो अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने के मापदण्ड निर्धारित है।
गोदारा ने जानकारी दी कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रदेश की वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चयनित करने की सिलिंग 4.46 करोड़ की गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानानुसार सुसंगत प्रकाशित जनसंख्या अनुसार सिलिंग तय है। राज्य के कवरेज में कोई भी संशोधन अगली जनगणना के जनसंख्या अनुमान आंकड़े प्रकाशित होने के बाद संभव हो सकेगा।