सीकर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीकर नगर के चारों उपनगरों में आज पीले चावल वितरण के लिए कलश यात्राएं निकाली गयी। सावरकर उपनगर की कलश यात्रा देवी पूरा बालाजी मंदिर से माधव उपनगर की कलश यात्रा दधिमति मंदिर से ,केशव उपनगर की कलश यात्रा गोपी नाथ जी के मंदिर से व बजरंग उपनगर की कलश यात्रा बणीका बालाजी मंदिर के पास से आज दोपहर 1 बजे सभी स्थानों से एक साथ रवाना हुई । देवीपूरा बालाजी मंदिर पर ग्यारसौ कलस का विधिवत पूजन किया कलशो में अयोध्या से आए पीले चावलो को विराजमान किया गया व अलग अलग 10 बस्तियों में चावलों को वितरण करने हेतु 10 मुख्य यजमान दंपत्तियों को कलस सौंपे गए ,जिन्हें लेकर सभी अपनी अपनी बस्तियों की ओर सैकड़ों बस्ती से कलश लेकर आयी महिलाओं को साथ में लेकर धूमधाम से गाजे बाजे के साथ अपनी बस्तियों के मंदिरों तक पहुँचे मंदिरों में पीले अक्षत के कलश को विराजमान किया । कल 1 जनवरी से सात जनवरी तक बस्ती के प्रत्येक घर तक समिति द्वारा निमंत्रण के रूप में पीले चांवल ,नव निर्मित श्रीराम मंदिर का चित्र व अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र को प्रत्येक घर तक पहुँचाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसी क्रम में दूसरे सभी उपनगरों पर भी विधिवत कलश का पूजन हुआ तथा प्रत्येक बस्ती के तय मंदिरों तक धूम धाम से अक्षत कलशों को पहुँचाने का कार्य सम्पन्न हुआ पूरे नगर की प्रत्येक बस्ती आज राम नाम के जयकारों से गूंज उठी। सभी उपनगरों पर 1990 व 1992 की विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलायी गई कार सेवा में गए कार सेवकों का भी अभिनंदन स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के जिला, नगर व उपनगरों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगर के मुख्य रूप से शंकर भारती ,अशोक महला, मनोज शर्मा ,राजीव शर्मा , सुरेश सैनी ,महेश गोयल , अश्वनी मिश्रा जगदीश सैनी ,गौरव सैनी, राधा किशन चोबदार , रिषी माथुर, अभिषेक शर्मा ,अवधेश मिश्रा वैध महावीर प्रसाद, प्रभु सिंह सेवद, गणमान्य राम भक्त एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे ।
ग्यारसौ कलस का विधिवत पूजन
ram