नई दिल्ली। पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं! अब घर पर ही सिर्फ 10 मिनट में 4 आसान स्टेप्स में दही से फेशियल करें। इसमें न तो केमिकल का झंझट है और न ही कोई खर्च। कुछ ही मिनटों में आपको मिलेगी बेदाग, मुलायम और निखरी हुई त्वचा। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और प्रोटीन त्वचा की गहराई से सफाई करके उसे प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं। जी हां, अब आप दही की मदद से चेहरे की चमक पा सकते हैं। यह आपकी स्किन टोन को लाइट और ब्राइट करता है, बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लेकर आता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसा 4-स्टेप दही फेशियल बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन में जबरदस्त फर्क लेकर आएगा। एक बार घर पर ट्राई कर लिया तो पार्लन जाने की जरुरत नहीं होगी।
घर पर करें दही फेशियल
पहला स्टेप- फेस क्लींजिंग
सामग्री
– बेसन- 1 चम्मच
– दही – 1 चम्मच
विधि
– इसके लिए दही और बेसन को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
– अब चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट मसाज करें।
– पोर्स में जमा गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकाल देता है।
– यह आपकी स्किन को साफ, फ्रेश और स्मूद महूसस करेगी।
दूसरा स्टेप – एक्सफोलिएशन
सामग्री
– दही- 1 चम्मच
– चावल का आटा – 1 चम्मच
विधि
– सबसे पहले आप दही में चावल का आटा मिलाएं।
– यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें ओट्स का पाउडर मिला सकते हैं।
– डैम्प फेस पर 3 से 4 मिनट मसाज करें।
– इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और डेड स्किन दूर हो जाती है। चेहरा भी तुरंत स्मूद हो जाता है।
तीसरा स्टेप- स्किन लाइटनिंग जेल
सामग्री
– एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
– दही का पानी – 1 चम्मच
विधि
– सबसे पहले आप दोनों चीजें अच्छी तरह से मिलाकर जेल बना लीजिए।
– अब आप 5 मिनट तक इसे चेहरे पर मसाज करें।
– इसके यूज से चेहरे पर गजब का ग्लो आएगा, जैसे कि आपने रिंग लाइट ऑन कर रखी हो।
चौथा स्टेप- ग्लो मास्क
सामग्री
– दही – 1 चम्मच
– पपीता – 1 चम्मच
– बेसन – 1/2 चम्मच
– हल्दी – चुटकी भर
विधि
– इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
– फिर आप चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें
– इसके बाद सादे पानी से मुंह को धो लें।
– आपका चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश दिखेगा, जैसे कि हाइड्रा फेशियल कराया हो।



