वन मंत्री ने किया जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

ram

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों का विशेष महत्व : वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिवाकरी में 68वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा जिमनास्टिक प्रतियोगिता एवं सोफिया पब्लिक स्कूल में 68वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट क्रीडा प्रतियोगिता का खेल ध्वजरोहण कर शुभारंभ किया।

मंत्री शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार ने पहले ही बजट में खेल और खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए कई सौगातें दी है जिनमें वन डिस्ट्रीक्ट वन स्पोर्ट्स स्कीम लागू करते हुए जिले में चरणबद्ध रूप से प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित की जाएगी। खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने की दृष्टि से स्पोट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू की जाएगी जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को श्रेणीवार 25 लाख रूपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों का माहौल तैयार करने एवं खिलाडियों को प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान यूथ गेम आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। सीडीईओ नेकीराम ने बताया कि इस जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्राओं की 8 टीमें भाग ले रही है तथा जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छात्रा-छात्राओं की कुल 14 टीमें भाग ले रही है।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश —
मंत्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सोफिया पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में 5 सालों में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *