छीपाबड़ौद। वन विभाग बारां द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जोरदार कार्यवाही अनील यादव उप वन संरक्षक,भरत राठौड़ वन अधिकारी के निर्देशन में गस्ती दल बारां, रेंज अटरु, रेंज छीपाबड़ौद, रेंज छबड़ा सहित चार टीमों ने मिलकर रातभर में अलग अलग स्थानों पर दी दबिश में 6 ट्रेक्टर ट्राली किये जप्त। नवनीत शर्मा सहायक वन संरक्षक (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में दिया कार्यवाही को अंजाम। अवैध खनन कर ले जा रहे पत्थर बोल्डर, बजरी, मिट्टी के ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ने में मिली कामयाबी। जानकारी के अनुसार DFO (डी. एफ. ओ.) को मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई। कार्रवाई के चलते खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प। कार्यवाही में छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू की टीम सहित गृह रक्षा दल के जवान रहे मौजूद।

वन विभाग ने की कार्यवाही, 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त
ram