वन विभाग ने रेहड़िया गांव में एक दर्जन से अधिक मकानों को किया सीज, हटाया अतिक्रमण

ram

दौसा। दौसा जिले के रेहड़िया गांव में वन विभाग की जमीन पर मकान और दुकान बनाकर किए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को वन विभाग ने कार्रवाई की। टीम ने राशन की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र समेत 20 पक्के मकानों को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान मकान सीज होने पर परिजन एक गर्भवती महिला को बाहर लेकर बैठ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान उन्हें वनकर्मियों से गर्भवती महिला के बारे में बताते हुए मकान सीज नहीं करने की गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने। मकान सीज कर गर्भवती महिला सहित सभी को बाहर निकाल दिया। रेहड़िया गांव में करीब 15 साल से वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इस बारे में गत दिनों मुख्य वन संरक्षक के पास कुछ लोगों ने शिकायत की।

इस पर कार्रवाई करते हुए रेंजर राजेश शर्मा के नेतृत्व में दौसा जिले की दौसा, सिकराय, लालसोट, बांदीकुई एवं महवा रेंज के वनकर्मी रेहड़िया गांव में कार्रवाई करने पहुंचे। रेंजर शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वन विभाग की जमीन पर बने करीब 20 पक्के मकानों को सीज कर दिया। इसके अलावा विभाग की जमीन पर एक व्यक्ति ने राशन की दुकान संचालित कर रखी थी। आंगनबाड़ी केंद्र भी विभाग की जमीन पर चल रहा था। इन दोनों को भी मौके पर सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से बनी राशन की दुकान को रसद विभाग ने कैसे मंजूरी दी, इस बारे में रसद विभाग को पत्र लिखकर जबाब मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी को तोड़ने के लिए अब सहायक वन संरक्षक के यहां कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

वहां से आदेश मिलने के बाद इन्हें तोड़ दिया जाएगा। रेंजर ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण है उसके खिलाफ आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक मकान पर सीज की कार्रवाई के दौरान यहां रहने वाले परिजनों ने घर में एक महिला के गर्भवती होने की वनकर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला सीमा देवी के पेट में करीब 9 महीने का बच्चा है। कभी भी डिलीवरी हो सकती है। लेकिन वनकर्मियों ने मकान को सीज कर दिया। बाद में परिजन गर्भवती महिला को मकान के बाहर लेकर बैठ गए। इस संबंध में रेंजर राजेश शर्मा ने बताया कि मेरे सामने ऐसा मामला नहीं आया। लेकिन ऐसा है तो मानवता को ध्यान में रखते हुए उस मकान से सील को हटाकर वहां गर्भवती महिला को डिलीवरी होने तक रहने दिया जाएगा।
27

रबी गुण नियंत्रण अभियान मे सघन निरीक्षण

अधिनियमों की पालना नहीं करने पर अनुज्ञा पत्र निलंबित, विक्रय पर रोक लगाई

चित्तौड़गढ़ 9 अक्टूबर। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ़ के उर्वरक निरीक्षक ज्योति प्रकाश सिरोया एवं गोपाल लाल शर्मा के रबी गुण नियंत्रण अभियान 15 सितम्बर से 14 अक्टुबर 2024 तक मे राम बीज भण्डार बडीसादडी रोड़ भदेसर के निरीक्षण मे स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण होने, बिल जारी नही करने, पोस मशीन का स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक में अन्तर पाया गया।

अनुज्ञापत्र निलम्बन की अनुशंषा पर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ दिनेश कुमार जागा द्वारा अनुज्ञा पत्र संख्या 3231 निलम्बित किया गया । इसी प्रकार गोपाल लाल धाकड़ कृषि अधिकारी (सामान्य) एवं कुलदीप सिंह चन्द्रावत, उपपरियोजना निदेशक आत्मा चित्तौड़गढ़ ने चित्तौड़गढ़, सावा, शम्भुपुरा, सेमलपुरा आदि आदाना विक्रेताओं के निरीक्षण किया मैसर्स न्यू शक्तावत फर्टिलाईजर सेमलपुरा के स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नही होने पर गोपाल लाल धाकड़ कृषि अधिकारी (सामान्य) ने विक्रय पर रोक लगाई। इस हेतु सभी आदान विक्रेताओं से अपील की जाती है कि उक्त अभियान में आवश्यक अधिनियमों की पालना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *