विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बृहस्पतिवार को यहां जापान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और रक्षा एवं सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की।मिसरी ने यहां विदेश सचिव-उपमंत्री वार्ता के लिए जापान के विदेश उपमंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी से मुलाकात की। तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने तथा आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर भारत के संदेश पर चर्चा हुई।’’विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत और जापान के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की, जिनमें राजनीतिक संबंध, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं।

विदेश सचिव मिसरी ने जापानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की
ram