कनाडा में पहली बार यहुदियों को बचाने कूद पड़े हिंदू

ram

कुछ समय पहले की ही बात है जब भारत और इजरायल के दो लड़के अपने देश के सम्मान के लिए कट्टरपंथियों से भिड़ते नजर आए थे। उस वक्त इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन कनाडा से आई खबर को सुनकर इजरायल भी भारत की तारीफ करने से नहीं रह पाएगा। कनाडा में अब यहूदियों को बचाने के लिए हिंदू मैदान में आ गए हैं। हिंदुओं ने कनाडा की धरती पर जय राम के नारे लगाए और कहा कि यहूदियों के साथ हम खड़े हैं। आपको बता दें कि कनाडा में यहूदियों और हिंदुओं दोनों के खिलाफ नफरत बढ़ती जा रही है। कनाडा के काफी लोग खासकर खालिस्तानी हिंदुओं और यहूदियों से नफरत करते हैं। मगर अब कनाडा के टोरंटो शहर में हिंदू लोग बड़ी संख्या में यहूदियों की रक्षा के लिए उतर आए। जस्टिन ट्रूडो के राज में यहूदी विरोधी घटनाओं, धमकियों और हेट क्राइम में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
कुछ समय पहले कनाडा ने इजरायल को ऐसा जख्म दिया था जिसे देख यहूदियों की आंखें भर आई थी। कनाडा ने अपनी संसद में 98 साल के एक व्यक्ति को सम्मनाति किया था। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये व्यक्ति हिटलर की नाजी सेना का अधिकारी थी। जिसने हजारों यहूदियों को मारा था। कनाडा के स्पीकर को यहूदियों से माफी मांगनी पड़ गई। अब कनाडा में हिंदुओं और यहूदियों ने हाथ मिला लिया है। ब्रिटेन में भी हिंदुओं और यहूदियों के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे हैं। कुछ दिनों पहले की ही बात है लंदन में भारतीय लड़का खालिस्तानियों के बीच कूद पड़ा था और वहां से तिरंगे को उठा लाया था। भारत के इस लड़के से तिरंगे का अपमान नहीं देखा गया। इसके अलावा लंदन में ही हमास समर्थक रैली में एक इजरायली लड़का घुस गया। सैकड़ों की संख्या में हमास समर्थक इजरायल को लेकर बुरा-भला कह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *