भेड़ियों ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग को अपने पंजों पर नचाया है वह एक बहुत बड़ी असफलता को जाहिर करता हैं। पिछले दो महीनों से बहराइच में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है। वन विभाग ने अपनी लगातार कोशिशों में आदमखोर 5 भेड़ियों को पकड़ लिया है लेकिन अभी भी 2 से 3 भेड़िए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। भेड़िए ने अभी तक लगभग 15-20 लोगों को अपना शिकार बनाया है और 20 से ज्यादा को घायल किया है। ताजा मामले में बहराइच में एक और भेड़िये के हमले में 10 वर्षीय बालक घायल हो गया है और उसे काफी गंभीर चोटें भी आयी है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले लगातार जारी हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के हमले में 10 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हाल के दिनों में इस तरह के कई हमले हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मांसाहारी जानवर ने अरमान अली पर उस समय हमला किया, जब वह बहराइच के माहिस तहसील (उपमंडल) में अपने घर की छत पर सो रहा था। हमले के बाद बच्चे को गर्दन और कंधों पर चोट लगने के कारण स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया, जहां से उसकी चोटों की गंभीरता के कारण उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार घर के अंदर भेड़िये के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे यह विश्वास और मजबूत हो गया है कि हमला करने वाला शिकारी वास्तव में भेड़िया ही था।