जयपुर। सवाई मान सिंह स्टेडियम में 16 से 19 अगस्त तक ओपन अंडर-19 फुटबाल फांउडेशन कप का आगाज हुआ । ऑल स्पोर्टस फाउंडेशन, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 7×7 नॉक आउट अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट में प्रदेशभर से कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं । टूर्नामेंट के आयोजक नितिन चौधरी व नीरज कुमार ने बताया कि इसके तहत नेचुरल घास पर सात साइड मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि उदघाटन विजय पुनिया ने किया। इसमें प्रदेशभर से फुटबाल के बेस्ट अंडर-19 प्लेयर भाग ले रहे हे । टूर्नामेंट के संयोजक चिराग चौधरी ने बताया कि 40 मिनट के नॉक आउट मुकाबले होंगे। इसमें टूर्नामेंट में कुल 70 हजार रुपए के कैश प्राइज दिए जाएंगे। इनमें विजेता टीम को 31 हजार रुपए, उप विजेता को 21 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट, प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट को कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि बेस्ट रैफरी, मैन ऑफ दा मैच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सह संयोजक सुरेश सिकरोरा ने बताया कि हर रोज राजस्थान के मंत्री, स्पोर्टस बोर्ड के अध्यक्ष नीरज के पवन सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी।

सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुरू हुआ फुटबाल फांउडेशन कप
ram