कोहरे से सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल, 9 डिग्री तक गिरा पारा …..

ram


लक्ष्मणगढ़ (अलवर) सर्दी एवं कोहरे की वजह से सड़कों और बाजारों में लोगों की भीड़ भी नदारद हो गई है। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहे हैं। या फिर अपने-अपने घरों में रजाई में दुबके हुए हैं। बाजार भी सुनसान नजर आ रहे है ।दरअसल, यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा। उपखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर भी जारी है। हालात ये है कि सड़क पर अदृष्यता की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है। कोहरे ने पूरे कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों को अपनी आगोश में ले लिया है। यहां घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि सड़कों पर वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सर्दी की वजह से सड़कों और बाजारों में लोगों की भीड़ भी नदारद हो गई है।
कड़ाके की ठंड पढ़ने से लोग दिन भर गर्म कपड़ों और अलाव के सहारे जीवन बिता रहे हैं। वहीं, सुबह से घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पड़ रही हाड़ कंपाने बाली ठंड से सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया है।घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कंपकपाती ठंड के बीच लोग सुबह के वक्त घर के बाहर अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते दिखाई दिए। ठंड अधिक होने की वजह से सुबह की सैर करने वाले लोगों की भी संख्या में काफी कमी देखने को मिली रही है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *