चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिले के तारानगर उपखंड मुख्यालय पर टैगोर कैरियर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतरीन कैरियर के लिए स्मार्ट स्टडी पर फोकस करें। प्रामाणिक किताबों को वरीयता दें। नियमित रूप से अखबार, जर्नल्स व पत्रिकाएं पढ़ें तथा समसामयिकी से जुड़े रहें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, अध्ययन सामग्री सहित कैरियर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। संचालक कृष्ण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इंस्टीट्यूट की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार शुभम शर्मा, सीबीईओ सुमन जाखड़ सहित अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

बेहतरीन कैरियर के लिए स्मार्ट स्टडी पर फोकस करें : सुराणा
ram


