दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विमानों का परिचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा बढ़ाये जाने से सुरक्षा जांच प्रक्रिया में पहले से ज्यादा समय लग सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई थी, जो अभी भी लागू है। भारत और पाकिस्तान शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जतायी।‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके कहा, ‘‘दिल्ली अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य और सुरक्षा बढ़ाये जाने के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा जांच में पहले की तुलना में ज्यादा समय लग सकता है।’’

विमानों का परिचालन सामान्य, कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं: दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारी
ram