हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में किया ध्वजारोहण

ram

बूंदी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को बालचंद पाड़ा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आमजन से स्वतंत्रता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को हर घर पर फहराने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ पारूल सोनी, डॉ विजेंद्र कुमार मीणा, वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा, संजय शर्मा, लोकेश कुमार जैन, शबनम परवीन, जाकिर हुसैन, पार्षद गोलू नायक, पूर्व तहसीलदार देवेन्द्र कुमार शर्मा, भवरसिंह टेलर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉ. सुनील कुशवाहा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के आयोजनों की श्रृंखला में कल 14 अगस्त को सुबह 7 बजे खेल संकुल में योग फोर निरोगी बूंदी अभियान के आयोजन स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा। योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमरसिंह राठौड़, खेल अधिकारी वाई बी सिंह सहित योग साधक भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *