अलीगढ़ में 4 दोस्तों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत

ram

अलीगढ़। अलीगढ़ में हाईवे पर चार दोस्त समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां 100 की स्पीड से जा रही सीएनजी कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड से जा रहे कैंटर से जा टकराई। राहगीरों ने एक कार सवार को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद तेज धमाका हुआ, फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। इनमें चार लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। कार चला रहे लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। 20-25 मिनट में आग बुझाई गई। इसके बाद पुलिस ने देखा तो शवों के सिर्फ कंकाल बचे थे। बॉडी बैग में पुलिस सभी शवों को भरकर ले गई। मरने वालों में दो मौसेरे भाई थे। पुलिस के मुताबिक, सभी कार सवार हाथरस के रहने वाले थे, जो आपस में दोस्त थे। कार एटा से अलीगढ़, जबकि कैंटर अलीगढ़ से एटा की तरफ जा रहा था। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ।

हादसा कैसे हुआ, प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी पढ़िए
प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान ने बताया कि बेकाबू कार रॉन्ग साइड से कैंटर में टकराई। मैं दौड़कर वहां पहुंचा। कार से एक लड़के को खींचकर बाहर निकाला। जब तक दूसरे लोगों को बाहर निकालते, दोनों वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। मेरे सामने सभी लोग जिंदा जल गए। कार देखकर हाईवे से जा रहे राहगीर रुक गए। हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 10-15 मिनट बाद पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाई गई।

हाईवे पर जाम लगा, क्रेन से हटवाए गए वाहन
हादसे की सूचना पर एसपी देहात अमृत जैन भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कार का नंबर प्लेट जल गया है। उसके चेसिस नंबर से एड्रेस तलाश रही है। एड्रेस मिलने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी। शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाए गए। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया था। क्रेन बुलाकर जली हुई गाड़ियां को हटवाया गया।

पांचवें दोस्त का अस्पताल में चल रहा इलाज
टैंकर कार की टक्कर के बाद कार में से जिस लड़के को राहगीर ने खींच कर बाहर निकाला था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। हादसे में उसके मौसेरे भाई अतुल की जलकर मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
1-अतुल पुत्र- देवेंद्र यादव निवासी (19) भूतेश्वर कॉलोनी थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस
2- देव पुत्र- संजय शर्मा निवासी (22) बजरियाज मोहल्ला थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस
3- हर्षित पुत्र- अखिलेश माहेश्वरी (19) निवासी कासगंज रोड थाना सिकंद्राराउ, हाथरस
4- मयंक उर्फ मोनू पुत्र- कुशल पाल (22) निवासी सिंधौली थाना हसायन, हाथरस
5- कैंटर ड्राइवर राजेश पुत्र- सुनहरी (35) निवासी कुंवरपुर थाना निधौली कला, एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *