जिलेभर में 22 से 25 अक्टूबर तक होगा फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन

ram

बूंदी। फिट इंडिया रन 5.0 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह अभियान भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर एकता दौड़ या यूनिटी रन के साथ समापन होगा।
ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, उपखंडों और जिला स्तरीय पर 31 अक्टूबर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा बताया कि 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर , 23 अक्टूबर को नगर पालिका सहित पंचायत समिति मुख्यालय पर, 25 अक्टूबर को जिला स्‍तर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर तक होने वाली दौड़ के समापन पर, बैठकों, संगोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रम, विद्यालयों कार्यालयों में प्रतिज्ञा भी करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया अभियान की सफलता का आकलन कुल प्रतिभागियों की संख्या, दौड़ में तय की गई दूरी और डाउनलोड किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की संख्या से किया जाएगा।
उन्होंने बताया उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन जिलों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला परिषद अधिशाषी अभियंता प्रदीप गोयल और ब्लॉक स्तर पर विकास अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया इंडिया फ्रीडम रन 5.0 में जनप्रतिनिधियों,खिलाड़ियों,
सरकारी कर्मचारीयों,महिलाओं,छात्रों, गांव व शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, ट्रस्टों, एन जी ओ, व्यापारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *