सवाई माधोपुर। इस वर्ष फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह अभियान भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ या यूनिटी रन के साथ सम्पन्न होगा। ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, उपखण्डों और जिला स्तर पर 31 अक्टूबर तक फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर शुभम चौधरी के आदेशानुसार 25 अक्टूबर को जिला स्तर पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 के तहत दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे इंदिरा मैदान से प्रारंभ होगा। जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन इंदिरा मैदान से प्रारंभ होकर, कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए पुलिस लाइन से पुरानी ट्रक यूनियन होते हुए वापस पोस्ट ऑफिस के सामने होते हुए इंदिरा मैदान तक किया जाएगा।
इंडिया फ्रीडम रन में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, समस्त राजकीय कर्मचारियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, गांव और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं, स्थानीय क्लबों, खेल एवं फिटनेस क्लबों, योग केंद्रों, व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों, प्रबुद्धजन आदि भाग लेंगे।
25 अक्टूबर को इंदिरा मैदान से फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0
ram


