ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न

ram

धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया एवं जिले के 77 बसेड़ी, 78 बाड़ी, 79 धौलपुर एवं 80 राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम व वीवी पैट मशीनें आवंटित की गयी। यह रेण्डमाईजेशन विधानसभा स्तर पर किया गया। रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराई गई। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट का विधानसभा स्तर पर रेण्डमाईजेशन कराया गया। रेन्डमाईजेशन की प्रक्रिया के बाद सूची डाउनलोड कर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से हस्ताक्षरित कराकर उन्हें सुपुर्द की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 931 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि 77-बसेड़ी विधानसभा क्षेत्रा के लिए 218 मतदान केन्द्र बनाये गये है इनके लिए अतिरिक्त 20 प्रतिशत रिजर्व बैलेट यूनिट मय कन्ट्रोल यूनिट सहित कुल 261 ईवीएम व 30 प्रतिशत रिजर्व सहित 283 वीवी पैट मशीन, 78 – बाड़ी विधानसभा क्षेत्रा के लिए 254 मतदान केन्द्र बनाये गये है इनके लिए अतिरिक्त 20 प्रतिशत रिजर्व बैलेट यूनिट मय कन्ट्रोल यूनिट सहित कुल 304 ईवीएम व 30 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 330 वीवी पैट मशीन, 79 – धौलपुर विधानसभा क्षेत्रा के लिए 230 मतदान केन्द्र बनाये गये है इनके लिए अतिरिक्त 20 प्रतिशत रिजर्व बैलेट यूनिट मय कन्ट्रोल यूनिट सहित कुल 276 ईवीएम व 30 प्रतिशत रिजर्व सहित 299 वीवी पैट मशीन तथा 80 – राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्रा के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाये गये है इनके लिए अतिरिक्त 20 प्रतिशत रिजर्व बैलेट यूनिट मय कन्ट्रोल यूनिट सहित कुल 274 ईवीएम व 30 प्रतिशत रिजर्व सहित 297 वीवी पैट मशीन आवंटित की गई हैं। इस अवसर सहायक रिटर्निंग अधिकारी धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *