मुंबई। सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का पहला लुक रिलीज़ हो चुका है, और एनिमेशन विजुअल्स में मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आ रहे सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस लुक के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। रवि उदयवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 फ़रवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है। आज जारी किए गए एनिमेशन वीडियो और पोस्टर दर्शकों को एक सपनों जैसे, काव्यात्मक संसार से मिलवाते हैं, जिसे सिद्धांत के लिए एक ताज़गी भरा बदलाव माना जा रहा है। हालांकि अपनी इंटेन्सिटी और ऑफबीट रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत इस फिल्म में एक नर्म, भावनात्मक रूप से परतदार किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं और उनके फैंस इसे उनका अब तक का सबसे खूबसूरत रोमांटिक अवतार बता रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक दिल छू लेने वाला नोट साझा करते हुए अपने दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाई है। उन्होंने लिखा है, “दो दीवाने सहर में’ एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। सच कहूं तो इसकी शूटिंग के दौरान मैं अपनी ज़िंदगी में भी बहुत कुछ झेल रहा था। लेकिन यह सफ़र मुझे कहीं न कहीं ठीक कर गया… उम्मीद है ये आपको भी ठीक करे।
कहते हैं परफ़ेक्ट जैसा कुछ नहीं होता, आपको बस एक ऐसा ‘इम्परफ़ेक्ट’ इंसान चाहिए होता है, जिसके लिए लड़ना बनता हो..तो देखिए इस वैलेंटाइन्स हमें हमारे सबसे नाज़ुक, सबसे सच्चे रूप में, दिल से, परफ़ेक्ट मिसफ़िट्स और एक प्यारी सी गड़बड़ी आपके नज़दीकी थिएटर्स में।” फिल्म में पहली बार सिद्धांत और मृणाल की जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री गर्माहट, आधुनिकता और सहजता से भरी हुई है।
इस नई जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा काफी तेज़ है, और दर्शक इसे 2026 की सबसे दिलस्चस्प ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक बता रहे हैं। रवि उदयवार के निर्देशन और भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘दो दीवाने सहर में’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो आत्मीय संगीत, शहर की यादों और दो दिलों के अचानक हुए मिलन पर आधारित है।
हालांकि एनिमेशन रिवील ने फिल्म का मूड साफ कर दिया है, जो आधुनिक धड़कन के साथ-साथ ख़्वाबों जैसा कलात्मक और पुरानी दुनिया की महक लिए हुए है। तो यदि ये कहें तो गलत नहीं होगा कि सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की ताज़गी से भरी यह नई कहानी, ‘दो दीवाने सहर में’ अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्मों में से एक होगी।

सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत और संजय लीला भंसाली निर्मित ‘दो दीवाने सहर में’ का फर्स्ट लुक रिलीज़
ram


