पहले चक्रवात, फिर आग! अमेरिका के जंगलों में फिर भड़की आग

ram

अमेरिका का उत्तरी कैरोलीना जहां जंगल की आग ने तबाही मचा रखी है। अमेरिका का ये राज्य राजधानी वाशिंगटन से करीब 500 किलोमीटर दूर है। तटीय राज्य देश के पूर्वी कोने में पड़ता है। यहां 23 मार्च की दोपहर तीन अलग अलग इलाकों में आग लग गई। इन्हें तीन अलग अलग नाम भी दिए गए हैं। पहली ग्रीन रीवर को फायर ये करीब 1200 एकड़ की जमीन में फैली है। दूसरी डीप वुड फायर से तकरीबन 1700 एकड़ का क्षेत्र जल चुका है। तीसरी फिश हुक फायर इसमें 199 एकड़ का क्षेत्र जल चुका है। मतलब कुल मिलाकर अभी तक 3000 एकड़ से ज्यादा की जमीन आग की चपेट में आ चुकी है। राहत की बात ये है कि इस आग में किसी के जान जाने या घायल होने की खबर नहीं आई है। उत्तरी कैरोलीना इस आग का सामना तब कर रहा है जब वो पहले से ही हेलेन चक्रवात की चपेट में है।

चक्रवात हेलेन समुद्र के रास्ते ही उत्तरी कैरोलीना के कोस्ट तक आया था। अब ये शहर आग और चक्रवात दोनों को एक साथ झेल रहा है। गवर्नर जोश स्टीन ने कहा कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने राज्य को आग से निपटने में मदद करने के लिए अनुदान को मंजूरी दी है। पोल्क काउंटी सरकार ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी, जब ग्रीन रिवर गॉर्ज में 2,000 एकड़ से अधिक की ब्लैक कोव आग लगी। उत्तरी कैरोलिना कृषि और उपभोक्ता सेवा विभाग ने कहा कि आग पर 0% काबू पा लिया गया है। पोल्क काउंटी आपातकालीन प्रबंधन के अनुसार, क्षेत्र में पाँच सड़कों के निवासियों के लिए नए निकासी आदेश दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *