हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित 47 वर्षीय एक महिला की रविवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीते छह महीने में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत का यह पहला मामला है।
अधिकारी के मुताबिक महिला का छह दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित थी। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए।