जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में बुधवार को अग्नि निरोधक समिति की बैठक समिति अध्यक्ष पारस जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति सदस्य शक्ति प्रकाश यादव, लक्ष्मण नूनीवाल, गोविन्द छीपा, रमाकान्त शर्मा, पूजा गुरनानी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल, अग्निशमन अधिकारी देवा यादव, उषा शर्मा, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायर शाखा के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में शहर में कराए जा रहे अग्निशमन सर्वे की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही फायरमैन के पदों की संख्या बढ़ाने, राजस्व वृद्धि के संभावित उपायों, जोनवार गार्डनों के अग्नि सुरक्षा परीक्षण तथा फायर एनओसी से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से मंथन किया गया। समिति ने तय किया कि शहर में अग्नि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और समीक्षा की जाएगी।

नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में अग्नि निरोधक समिति की बैठक, फायर सुरक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा
ram


