स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की तैयारियो की फाईनल रिहर्सल हुयी

ram

-अतिरिक्त जिला कलक्टर गोयल ने लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

पाली। आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल ने मंगलवार को बांगड स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर समारोह की फाईनल रिहर्सल कर तैयारियो को परखा और मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि इस सम्बन्ध में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे पूरी कर पर्व को सफल बनायें। उन्होंने वहां सभी प्रकार की पानी, बिजली, सुरक्षा, साज-सज्जा, परेड, माईक, बैठक व्यवस्था आदि सभी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
समारोह बांगड स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि ध्वज.ारोहण करेंगे। साथ ही इससे पहले अतिरिक्त कलक्टर निवास, जिला कलक्टर, निवास व कार्यालय, संभागीय आयुक्त निवास व कार्यालय, डिस्ट्रीक्ट क्लब, यूआईटी आदि पर भी ध्वज.ारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगें व स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उल्लास व गरिमामय माहौल में मनाया जायेगा। साथ ही इस क्रम में 14 अगस्त की संध्या को लोढा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, नगर परिषद आयुक्त व उपखंड अधिकारी, अशोक कुमार, तहसीलदार, जितेन्द्र बबेरवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *