पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता एवं भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अर्हता एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आज मंगलवार को किया गया, इसके लिये एक बैठक आज मंगलवार जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गयी जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंत्री ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी व फोटोयुक्त मतदाता सूची की मुद्रित प्रति मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी। साथ ही दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रारूप प्रकाशन के समय जिले की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1792047 मतदाता थे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान कुल 34384 नाम जोडे गये एवं 10560 नाम विलोपित किये गये इस प्रकार आज अंतिम प्रकाशन के समय जिले में कुल 1815871 मतदाता हो गये है। साथ ही जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार जिले का लिंगानुपात 931 की होना चाहिये जो प्रारूप प्रकाशन के समय यह 932 था जो अब बढ़कर 936 हो गया है। बैठक में बताया कि जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार मतदाता जनसंख्या अनुपात ईपी रेशियों 716 होनी चाहिये। प्रारूप प्रकाशन के समय 702 था जो अब बढ़कर 711 हो गया है। अंतिम प्रकाशन के समय कुल 23259 विशेष दिव्यांगजन कुल मतदाता है।
इस अवसर पर बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बजरंग सिंह व तहसीलदार निर्वाचन रेखा देवी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि (भाजपा) से रामकिशोर साबू (कांग्रेस) रफीक खान, एआईएमआईएम से आसिफ खान व मीडीयाकर्मी आदि मौजूद रहे।

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
ram


