रतनगढ़। खेत की सींव काटने की उलाहना देने पर मां बेटे ने 22 वर्षीय युवती से मारपीट की तथा ट्रैक्टर की टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तहसील के गांव कांगड़ निवासी 22 वर्षीय युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह परिवार सहित कांगड़ की रोही में स्थित अपने खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। खेत पड़ोसी रामदेवराम जाट व उसकी मां खेत की सींव को काट रहे थे। इस दौरान युवती जब सींव काटने की वजह पूछने गई, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर बदतमीजी की तथा उसके बाद ट्रैक्टर से उसे घायल कर दिया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई छगनलाल मीणा कर रहे हैं।