बालोतरा। सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में पंचम मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च, शनिवार को किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि शनिवार, 29 मार्च को पाचवां मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम बालोतरा पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। जिसमें राज्य स्तर के कार्यक्रम से ऑनलाईन जुड़ा जायेगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल सुचारू आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नवनियुक्त कार्मिकों के लिए दी जाने वाली वेलकम किट क्रय करने, कानून एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल, आवश्यकतानुसार एलईडी स्क्रीन, साउण्ड एवं कनेक्टिविटी तथा इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पांचवा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम 29 को
ram


