बालोतरा। प्राकृतिक आपदा सूखा खरीफ फसल संवत् 2080 में सूखे से प्रभावित राजस्व ग्राम जिनमें 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा हुआ है ऐसे जिले में 91 हजार से अधिक किसानों का 127.90 करोड़ का आदान अनुदान राशि का भुगतान शीघ्र ही उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा होगा।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि खरीफ फसल संवत 2080 (वर्ष 2023) के अभावग्रस्त कृषकों को भुगतान किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 132 बिल बनाकर कोषालय को प्रेषित किये गये थे, जिसमें से 62 बिल का भुगतान हो गया था एवं शेष 70 बिलों का ईसीएस नहीं होने से भुगतान होने से रह गया। जिले में कुल 1,43,348 काश्तकारों में से 51,957 काश्तकारों को 32.08 करोड़ की कृषि आदान-अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष काश्तकर 91 हजार 391 का 127.90 करोड़ रूपये की कृषि आदान-अनुदान राशि के भुगतान का कार्य प्रगतिरत है। उन्होने कहा कि कृषि आदान-अनुदान के भुगतान को लेकर किसी काश्तकार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कही भी किसी प्रकार के आवेदन करने की जरूरत नहीं है। शीघ्र ही शेष रहे काश्तकारों को उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
काश्तकारोें को शीघ्र मिलेगा कृषि आदान-अनुदान राशि का भुगतान
ram


