एग्रीस्टैक योजना से खुशहाल होंगे किसान, बनेगी विशिष्ट फार्मर आईडी

ram

बालोतरा। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में किसान खुशहाल होंगे। राज्य सरकार द्वारा गत 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में एग्रीस्टैक योजना में फामर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत किसानों के फार्मर आईडी बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसी कड़ी में कृषि विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत बालोतरा जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से शिविर आरम्भ होंगे। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के अनुसार भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिला बालोतरा में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक किया जायेगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जायेगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।

इस सप्ताह यहां आयोजित होंगे शिविर

उन्होंने बताया कि सिवाना तहसील की ग्राम पंचायत भीमगोडा, तहसील गिड़ा की ग्राम पंचायत मानपुरा खारडा, तहसील बायतु की ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, तहसील पाटोदी की ग्राम पंचायत सांगरानाडी, तहसील पचपदरा की ग्राम पंचायत नेवाई, तहसील कल्याणपुर की ग्राम पंचायत मूल की ढाणी, तहसील समदडी की ग्राम पंचायत कोटड़ी तथा तहसील सिणधरी की ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह सिवाना तहसील की ग्राम पंचायत मोतीसरा, तहसील गिड़ा की ग्राम पंचायत निम्बा की ढाणी, तहसील बायतु की ग्राम पंचायत जोगासर, तहसील पाटोदी की ग्राम पंचायत रिछोली, तहसील पचपदरा की ग्राम पंचायत गोपड़ी, तहसील कल्याणपुर की ग्राम पंचायत डोली राजगुरा, तहसील समदडी की ग्राम पंचायत भलरों का वाड़ा तथा तहसील सिणधरी की ग्राम पंचायत खरंटिया में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *