चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सोमवार को चूरू तहसील की पीथीसर व सोमासी ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि कृषक राज किसान एप्प से स्वयं गिरदावरी करें। राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी किसानों को एप्प के माध्यम से गिरदावरी करने का समुचित प्रशिक्षण दें व किसानों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में समुचित जानकारी दें और फार्मर रजिस्ट्री के महत्व से अवगत करवाते हुए अधिकाधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाए। उन्होंने शिविरों के दौरान सभी विभागों के कार्यों का अवलोकन कर समुचित निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस साक्षी पुरी, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, चुन्नीलाल, गिरदावर बजरंग सिंह, निजी सहायक सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।