कोटपूतली-बहरोड़। कृषि विज्ञान केंद्र, गुंता में मंगलवार को एक विशेष किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. डी.के. यादव और भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर के निदेशक डॉ. बी.बी. सिंह ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान 15 गांवों से आए करीब 70 किसानों ने अपनी समस्याएं विशेषज्ञों के समक्ष रखीं। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को नियमित और सुचारू रूप से संचालित करने की किसानों की मांग प्रमुख रही। किसानों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए डॉ. यादव ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने अतिथियों और किसानों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा दोनों अतिथियों को केवीके फार्म का भ्रमण भी कराया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ना और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान देना था। किसानों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नियमित संवाद की मांग की।



