प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मिल रहा आर्थिक सम्बल

ram

झालावाड़। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई थी। योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि (3 किश्तों में) प्रदान की जाती है।
एमडी सीसीबी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नोडल अधिकारी रामप्रसाद मीणा ने बताया कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा 18 किश्तों का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत जिले में किसानों द्वारा कुल 2 लाख 52 हजार 615 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं जिनमें से 2 लाख 40 हजार 852 किसानों की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। शेष किसानों में से 11763 किसानों की ई-केवाईसी एवं 9930 किसानों की आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु पात्रता एवं अपात्रता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पति, पत्नी एवं नाबालिग बच्चे में से परिवार का केवल एक सदस्य ही लाभ ले सकता है। वहीं 1 जनवरी 2019 से पूर्व की भूमि वाले किसानों को ही इसका लाभ मिल सकता है। साथ ही अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने एवं भूमि का सत्यापन करवाने हेतु संबंधित तहसील कार्यालय में सपर्क कर सकते हैं। साथ ही ई-केवाईसी करवाने के लिए ई-मित्र या सीएससी केन्द्र तथा बैंक खाते में आधार सीडिंग एवं डीबीटी एनेबल हेतु संबंधित बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *