बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला कलक्टर के नेतृत्व में फार्मर आईडी पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायत पाठेड़ा, मियाड़ा फतेहपुर, कोटडापार, गोडियामेहर, हान्याहेडी, फुलबड़ौदा, मानपुरा, अमलावदाआली, मालबमोरी, रायथल, किशनपुरा, गोरधनपुरा, अर्डान्द, बड़ौरा, बमूलिया, अमलसरा, बालदड़ा एवं सिमलोद, खण्डेल व बिलासगढ़ में शिविरों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। एग्रीस्टेक योजना के तहत आयोजित इन शिविरों में किसानों के फार्मर आईडी कार्ड बनाकर वितरित किए जा रहे हैं।
जिले में अब तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में 37513 किसानों का पंजीयन किया गया है। जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविर के तहत अब तक बारां में 7566, छबड़ा में 7254, छीपाबड़ौद में 4634, मांगरोल में 5224, अटरू में 4888, अंता में 4509 एवं किशनगंज में 3438 सहित कुल 37513 किसानों को डिजिटल आईडी जारी किया गया है।
3 मार्च से 5 मार्च तक शिविर यहां होंगे आयोजित
सोमवार से बारां में ग्राम पंचायम सीमली, लिसाडिया, करनाहेड़ा, कोयला, अंता में ठीकरिया, पचेलकलां, खजूरनाकलां, बड़गांव, मांगरोल में बमोरीकलां, भटवाड़ा, जलोदातेजाजी, हिगोंनियां, छबड़ा में घाटाखेड़ी, पचपाड़ा, भूवाखेड़ी, दिलौद, छीपाबड़ौद में छीपाबड़ौद, गगचाना, सारथल, सहजनपुर, अटरु में जीरोद, किशनपुरा, कटावर, दड़ा, किशनगंज में जलवाड़ा, ख्यावदा, गरड़ा और बकनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।

जिले में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन जारी
ram