जमवारामगढ़। राजस्थान सरकार की बहुउद्देशीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत गुरुवार दिनांक 27 फरवरी को जमवारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरकड़ा में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन अटल सेवा केन्द्र खरकड़ा में किया गया। तहसीलदार दिनेश चंद मीणा ने बताया की शिविर में किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य पांचूराम वर्मा एवं खरकड़ा सरपंच सुनिता कुमावत ने शिविर का जायज लिया। शिविर में चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा, पंचायतीराज एवं कृषि विभाग सहित अन्य विभाग भी उपस्थित रहे। पटवारी पवन कुमार शर्मा ने बताया की शिविर में फार्मर रजिस्ट्री के तहत कुल प्राप्त आवेदनो में से 135 की ई-केवाईसी कर भूमि सत्यापन किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 60 पशुओं का टीकाकरण किया गया, पंचायतीराज विभाग द्वारा एक लाभार्थी को एक पट्टा वितरण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी बद्रीनारायण मीणा ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों को 11 नंबर की आईडी दी गई। कैंप के दौरान सरपंच प्रतिनिधि छीतरमल कुमावत ने शिविर संचालन की व्यवस्थाओं को संभालते हुए शिविर में किसानों को को कोई परेशानी नहीं हो उनकी मदद के लिए सहायक बैठाये। इस दौरान शिविर में खवारानी ग्राम विकास अधिकारी बद्रीनारायण मीणा, कनिष्ठ सहायक रोशन लाल मीणा, हल्का पटवारी पवन कुमार शर्मा, कार्यवाही सहायक कृषि अधिकारी कलावती वैष्णव, कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार नटवाडिया, ग्राम सेवा सहकारी समिति से रामकिशन मीणा व कंपाउंडर रामजीलाल मीणा मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत खरकड़ा में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन
ram