धौलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेला पुरा गांव में खेतों में पानी देते वक्त एक किसान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान पवन (20) पुत्र भागीरथ निवासी बरेला पुरा को अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पानी दे रहा था। फसल में पानी देते वक्त अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से किसान मौके पर अचेत हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग परिजनों की मदद से किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।