बारां। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी द्वारा कृषकों की फसलों का बीमा किया जाना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्तमान में जिले में अब तक 2847 कृषकों द्वारा 4842 हैक्टयेर क्षेत्र का बीमा करवाया जा चुका है।
रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चना, सरसों, धनिया व गेहूं फसल एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत बैंगन, लहसुन, आम व टमाटर फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। खरीफ 2019 सीजन से ऋणी फसलों के लिए फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक किया गया था। ऐसे में जो ऋणी किसान फसल बीमा नहीं लेना चाहते हैं, वो अपने बैंक में 24 दिसम्बर तक बीमा नहीं लेने का विकल्प चुनकर आवेदन दे सकेंगे। इसी प्रकार ऋणी किसान अगर पूर्व में दर्ज फसल से भिन्न फसल की बुवाई की है या करने वाले है तो 29 दिसम्बर तक बीमित फसल में बदलाव करने की सूचना अपने बैंक को दे सकेंगे। ऐसे ऋणी किसान जिन्हें फसल बीमा लेना है और बीमित फसल में कोई बदलाव नहीं है तो ऐसे किसानों को कोई आवेदन नहीं देना है। ऋणी किसान सीएससी केन्द्र पर जाकर रबी सीजन की फसल का बीमा करवा सकेंगे। इसके लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि व स्व प्रमाणित फसल बुवाई घोषणा पत्र के साथ कृषक के हिस्से का निर्धारित फसल बीमा प्रीमियम जमा करवाना होगा।
किसान भाई 31 दिसंबर तक करा सकेंगे रबी फसलों का फसल बीमा
ram