टोंक (हुक्मनामा समाचार)। अर्चना सखी महिला मंडल एवं आदिनाथ शुभकामना परिवार के सदस्यों द्वारा बडज़ात्या सदन पुरानी टोंक में बुधवार को फाल्गुन शुक्ल ग्यारस के अवसर पर फाग महोत्सव मनाया गया। खुशी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम महावीर भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर भक्तामर का पाठ एवं आदिनाथ चालीसा का वाचन किया गया, तत्पश्चात होली के गीतों पर झूमते हुए महिलाओं ने फूलों एवं गुलाल से होली खेलकर फाग महोत्सव मनाया। इस अवसर पर होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डाले रे सांवरिया, नैना नीचा कर ले, रंग बरसे भीगे चुनरिया आदि गीतों पर महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं एक दूजे के गुलाल लगाकर होली मनाई । इस अवसर पर खुशी जैन राधा एवं अंतिक्षा पाटनी कृष्ण के रूप में वेशभूषा धारण कर मनमोहक झांकी बनाई गई। राधा-कृष्ण ने साथ मिलकर बहुत ही सुंदर मयूर नृत्य प्रस्तुत किया, सभी महिलाओं ने आपस में गले लगकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। महिलाओं ने विश्व व्यापी समस्या जल संकट को देखते हुए आगामी होली का त्योहार बिना जल के मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संजू बिलासपुरिया, प्रेमलता कम्मो, बीना, मंजू, संतरा, सुमन, पिंकी, मधु, कुशल, अनीता, रिंकू, प्रियंका, सोनू, संतोष, मधु, अंतिक्षा, खुशी, चारु, शैली एवं ईशा आदि मौजूद थी।
फागोत्सव का आयोजन, गुलाल एवं फूलों से खेली होली
ram


