मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ फागोत्सव : CM बोले-विकसित राजस्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता से कर रही कार्य

ram

मुख्यमंत्री आवास पर दिनभर चला होली की रामा-श्यामा का दौर

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की एवं होली पर्व की रामा-श्यामा की।मुख्यमंत्री ने आवास पर फागोत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, यह हमारे जीवन में भी अनेक खुशियों के रंग भरता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ाता है। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने धरती धोरां री……..मेरे देश की धरती….सहित होली पर्व के स्थानीय गीतों की भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों के चंदन का टीका लगाया और आत्मीयता से मिलते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही, होली त्यौहार की रामा-श्यामा भी की।

दिनभर चला शुभकामनाओं का दौर
प्रदेशभर के दूर-दराज क्षेत्रों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, भरतपुर, कोटा, बारां आदि जिलों से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ता होली की रामा-श्यामा करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मंच के ठीक सामने ढप एवं चंग के साथ शेखावाटी के कलाकारों की मंडली ने अपनी प्रस्तुती से माहौल को खुशनुमा बना दिया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली ने भी अपनी प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार युवा, महिला, मजदूर और किसान की खुशहाली के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और नेतृत्व में विकसित भारत बन रहा है। साथ ही, विकसित राजस्थान के लिए भी हमारी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता से निरंतर कार्य कर रही है।

किसानों ने मुख्यमंत्री के विजन की प्रशंसा की
इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं फलौदी के सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर पिछले एवं इस वर्ष के बजट में नहरी क्षेत्र के किसानों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने मुख्यमंत्री के किसानों के प्रति प्रगतिशील विजन के लिए आभार जताया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, अजीत मांडण, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित विभिन्न सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *