आंधी। कस्बे के मुख्य दादू बाजार गांधी चौक में राम दरबार 1008 रघुनाथ जी महाराज के मन्दिर व हनुमान मंदिर गोठ की पट्टी सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विशाल फागोत्सव और भगवान के भिन्न रूपों की झाकियों का आयोजन किया गया।
राहुल भिंडा ने बताया कि कस्बे में मुख्य दादू बाजार गांधी चौक में राम दरबार 1008 रघुनाथ जी महाराज के मन्दिर में विशाल फागो उत्सव और भगवान के भिन्न रूप कि झाकियों को सजाया गया जिसमें भगत जनों ने बढ़ चढ़ कर सत्संग का आनंद लिया जिसमें गुलज़ारी भिंडा, राहुल भिंडा, शंकर भिंडा, बजरंग लाल शर्मा, विशाल गोस्वामी सहित स्थानीय सत्संग प्रेमीगण रहे मौजूद। रंग गुलाल फूलों से फागोत्सव में महिलाओं बच्चों ने भाग लिया। राधा कृष्ण के भजनों एवं ब्रज के होली के गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।