– गर्मागर्म नमकीन और चाय की थड़ियों पर उमड़ी भीड़, टूटी सड़कों व नालियों से गंदा पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानी
फलौदी। शनिवार सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश दोपहर तक कभी तेज तो कभी रिमझिम अंदाज में बरसती रही। इस बरसात ने जहां किसानों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की मुस्कान ला दी, वहीं उनकी बोई हुई फसलों को जीवनदान मिला। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह मौसम किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। दूसरी ओर, महीने का अंतिम दिन 30 तारीख होने की वजह से पहले से ही अधिकांश दुकानें बंद थीं। ऊपर से बारिश के चलते बाकी बाजार भी नहीं खुले। नतीजतन दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, गर्मागर्म नमकीन की दुकानों और चाय की थड़ियों पर लोगों की खासी भीड़ नजर आई। लोग दोस्तों और परिचितों के साथ बैठकर बारिश का मजा लेते रहे। काफी दिनों बाद हुई इस बारिश का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। बच्चे गलियों और छतों पर झूमते नजर आए, वहीं बुजुर्गों ने भी इसे राहतभरी फुहार बताया। लेकिन दूसरी ओर, शहर की टूटी-फूटी सड़कों और जाम नालियों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जगह-जगह गंदा पानी जमा हो गया जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश ने जहां किसानों और आमजन को राहत दी, वहीं खराब जल निकासी व्यवस्था और जर्जर सड़कों ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए। अब देखना होगा कि नगर परिषद इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है।

फलौदी में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बाजारों में दिनभर सन्नाटा
ram