सीकर, (मुहम्मद सादिक)। श्री कल्याण धाम सीकर में भव्य फागोत्सव का आयोजन दिनांक 20 मार्च बुधवार को दोपहर 02:15 बजे से महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य मे किया जायेगा जिसमे फूलो की होली कल्याण धणी के संग खेली जाएगी मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र अलवर से आने वाले कलाकार रहेंगे जो की विभिन्न स्वरूप राधा- कृष्ण शिव पार्वती, इत्यादि अनेक स्वरूप धारण भक्तो के साथ फूलो की होली खेलेंगे।
फाग के रंग कल्याण धणी के संग
ram