अति. जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

ram

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं समीक्षा की।

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अवैध जल दोहन के प्रकरणों पर ठोस कार्रवाई करें। वर्षा काल के दौरान गंदे पानी की समस्या अधिक रहती है, ऐसी स्थिति में पेयजल शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा की ट्रांसपोर्ट चोरी रोकने एवं अवैध कनेक्शन काटने के संबंध में त्वरित कार्रवाई करें।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से वृक्षारोपण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा प्रधानमंत्री आवास में वंचित परिवारों के लिए पुनः फॉर्म भरवाने की कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइपर्स, स्वाइल फ्लू आदि की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त मात्रा राखी जाए, मौसमी बीमारियों को लेकर प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने पशुपालन विभाग को कहां की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर अति शीघ्र गौशाला के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई करें।

उन्होंने कार्यालय अधीक्षक को अपने-अपने कार्यालय का समय निर्धारित कर ओचक निरीक्षण कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण, कर्मयोगी एप पर अधिकारी/कर्मचारी का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार लाइटस पोर्टल पर पेंडिंग केस का करें शीघ्र निस्तारण

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश मण्डोवरा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, एसई पीएचइडी, सीएमएचओ, कृषि, उद्यान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *