बालोतरा। राजस्थान सरकार द्वारा क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालोतरा जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले के सभी आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) समन्वयकों एवं पीपीएम (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) समन्वयकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जब तक आमजन को टीबी रोग की सही जानकारी सुलभ नहीं होगी, तब तक एक स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है। इस दिशा में आईईसी समन्वयको की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 11 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 (विश्व टीबी दिवस) तक पूरे प्रदेश में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और रोग उन्मूलन हेतु सक्रिय कदम उठाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाने, आवश्यक जानकारी प्रसारित करने और समुदाय में रोग को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है ।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन कम होना या रात में पसीना आने जैसे लक्षण महसूस हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं उपचार करवाएं।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास : सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी
ram


